पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जिससे पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में औपचारिक तौर पर शामिल होने का रास्ता साफ हो गया. समझा जाता है कि जदयू को केंद्रीय कैबिनेट में सीटें मिल सकती हैं.
त्यागी ने जदयू में किसी फूट से इंकार किया
इस बाबत घोषणा करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने पार्टी में किसी तरह की फूट से साफ इनकार किया. गौरतलब है कि नीतीश के भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने से जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाखुश हैं और उनकी अगुवाई में पार्टी का एक गुट शनिवार को पटना में अपनी अलग बैठक कर रहा है.
त्यागी ने पत्रकारों को बताया, ‘जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.’उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन से जदयू के बाहर निकलने के पार्टी की बिहार इकाई के फैसले पर भी मुहर लगाई.
बिहार में नीतीश ने भाजपा के साथ बनायी है सरकार
नीतीश की अगुवाई वाले जदयू ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी.
त्यागी ने कहा, ‘हमारे अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ हाल में एक मुलाकात में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे जदयू को एनडीए में लाने का अनुरोध किया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इसे मंजूरी दी और अब हम एनडीए का हिस्सा हैं.’पत्रकारों से बातचीत के दौरान त्यागी के साथ पार्टी के नेता आर. सी. पी. सिंह, हरिवंश और पवन वर्मा भी थे. त्यागी ने पार्टी में किसी तरह की फूट से साफ इनकार किया.