ऐसी लाइफ जीती हैं दीपक तिजोरी की बेटी, 13 साल की उम्र में हुई थीं किडनैप


Deepak-tijori-daughter-Navya- News Live Nowमुंबई:
दीपक तिजोरी को उनकी पत्नी शिवानी तनेजा ने घर से बाहर निकाल दिया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानी को शक है कि दीपक का उनकी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है। वैसे, दीपक पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनकी 20 साल की बेटी समारा खबरों में बनी रहती हैं। 13 की उम्र में किडनैप हुई थीं समारा…
दीपक तिजोरी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं। बेटी समारा लगभग 20 साल की हैं, जबकि उनके छोटे बेटे का नाम करण है। बता दें, दीपक की बेटी जब 13 साल की थी तो उन्हें कुछ घंटों के लिए किडनैप कर लिया गया था। 10 मई, 2009 को हुए इस हादसे के बारे में दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, “कल शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।” हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं।
वरुण-जॉन की फिल्म से जुड़ी समारा
दीपक की 20 साल की बेटी के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है कि उनका झुकाव फिल्मों की तरफ है। 2016 में आई वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘ढिशूम’ से समारा जुड़ी थीं। सेट की कई फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Leave A Reply