(न्यूज़लाइवनाउ-Mumbai) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES समिट 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा की, “सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है।”
समिट 4 दिन की होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES समिट 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा की, “सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है।” WAVES समिट 2025 मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है। बताया जा रहा है की ये समिट 4 दिन की होगी। इस समिट में देश और विदेश से स्टार्टअप्स, क्रिएटर्स, फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ मीडिया इतियादी भी होंगे।
Waves Summit 2025 का उद्देश्य है की ग्लोबल एंटरनेटमेंट इकोनॉमी में देश का विस्तार हो साथ ही में 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खोला जा सके। दुनिया में प्रधानमंत्री की वजह से दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की गरिमा बढ़ी साथ ही प्रधानमंत्री के कहा की, “सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है। वेव्स का मतलब लोगों को साथ लाना है। आने वाले समय में वेव्स को नई ऊंचाई मिलेगी। जल्द ही वेव्स अवॉर्ड भी लॉन्च होगा।”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.