क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक
राष्ट्रपति भवन और लाल किले पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका हुआ है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और लाल किले पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका हुआ है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जा रहा है।
दरअसल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते गुरुवार के दिन निधन हो गया। निधन के वक्त उनकी उम्र 96 साल की थी। बता दें कि क्लीन एलिजाबेथ ने 70 सालों तक ब्रिटन पर राज किया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान के अनुसार दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है की दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान मे 11 सितंबर को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा और सभी भवनों पर आधा झुका हुआ तिरंगा फहराया जाएगा।
बता दें कि महारानी पिछले साल से “एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम्स” से पीड़ित थीं। उनके ताबूत को वापस लंदन लाए जाने के बाद, रानी के अंतिम संस्कार से पहले करीब चार दिनों तक उनके पार्थिव शरीर को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, वहीं महारानी क्वीन एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा।