खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में घुसे जैश के 6 आतंकी

भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब पुलिस को बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स के समन्वय में काम करना चाहिए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग ने गुरुवार को राज्यभर की पुलिस को अलर्ट भेजा। विभाग के मुताबिक, पंजाब में इस वक्त जैश-ए-मोहम्मद के करीब 6-7 आतंकी मौजूद हैं। काउंटर इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर जनरल ने एक पत्र जारी कर कहा कि ये आतंकी फिरोजपुर इलाके में हो सकते हैं और ये शायद दिल्ली की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं।पत्र में अधिकारियों को सलाह दी गई- अपने इलाकों खासकर बॉर्डर के करीब स्थित शहरों में सुरक्षा बढ़ा दें और निगरानी तेज कर दें। पत्र में कहा गया- इस वक्त रक्षा की दूसरी पंक्ति को समीक्षा और मजबूती की आवश्यकता है। भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब पुलिस को बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स के समन्वय में काम करना चाहिए। माधोपुर इलाके से बुधवार को ही चार संदिग्धों ने बंदूक की नोक पर एक इनोवा हथिया ली थी। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर रेलवे स्टेशन से मेजर सर्बजीत सिंह के नाम से टैक्सी बुक की थी और कोई आईडी प्रूफ नहीं दिया था। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आर्मी कैप में नजर आया था। इसके बाद पठानकोट जैसे हमले की आशंका जाहिर की जा रही है। राज्य से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की ओर जाने वाले रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।31 दिसंबर 2015 की रात पाकिस्तान से आए चार आतंकियों ने बमियाल के पास इसी तरह से इनोवा हाईजैक कर ड्राइवर एकागार सिंह की हत्या कर दी थी। इसके बाद एसपी सलविंद्र सिंह की कार हाईजैक कर पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे।2 जनवरी की सुबह इन्होंने एयरबेस पर हमला किया था। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। चारों आतंकी मारे गए थे।

Leave A Reply