(न्यूज़लाइवनाउ-USA) अमेरिका में एक भारतीय युवक को बच्चों के यौन शोषण मामले में 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई।
3 बच्चियों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे यौन शोषण
हालही में अमेरिका में एक भारतीय युवक को बच्चों के यौन शोषण मामले में 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई। भारतीय नागरिक साई कुमार कुर्रेमुला जो की 31 वर्ष का है उसे 3 बच्चियों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे यौन शोषण करने के लिए जेल में भेजा गया।
420 महीने की सजा
आरोपी एक सोशल मीडिया एप के जरिये बच्चियों का यौन शोषण करता था और जब बच्चियों ने बात मानने से इंकार कर दिया तो वो उनको धमकाने लगा।आरोपी के ऊपर यौन शोषण के साथ-साथ बाल पोर्नोग्राफी का भी केस दर्ज हुआ जिसके चलते उसको 420 महीने की सजा सुनाई गई।
ये भी पढ़े: USA: डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने रचा इतिहास, 25 घंटे से ऊपर चला भाषण
आरोपी अब तक 19 बच्चियों का यौन शोषण कर चूका है और वो बच्चियों को बेवकूफ़ बनाने के लिए खुदको 13-15 वर्ष का बताता है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.