गर्भवती महिला के पेट पर सीपीएम नेता ने मारी लात, पुलिस को भी दी गालियां, बोला- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

नई दिल्ली: गर्भवती महिला के पेट में लात मारने और पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में केरल के सीपीएम नेता एंटोनियो (Antonio) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि कोल्लम जिले में अंटोनियो ने नशे की हालत में एक गर्भवती महिला को गाड़ी से निकालकर उसके पेट में लात मारी थी. इसके अलावा  उन्होंने पुलिस वालों पर भी हमला किया था. अंटोनियो पंचायत सदस्य हैं. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक एंटोनियो नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. तभी रास्ते में एक कार से एंटोनियो की गाड़ी को खरोंच लग गई. एंटोनियो इस बात से इतने नाराज हो गए कि कार में सवार गर्भवती महिला को बाहर निकालकर उसके पेट में लात जड़ दिया.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंटोनियो को थाने लेकर गई, जहां उन्होंने पुलिस वालों को अभद्र शब्द कहे. साथ ही धमकी दी कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार है, इसलिए वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. इस घटना के वक्त पीड़ित गर्भवती महिला को उसके पति कार से अस्पताल ले जा रहे थे.

अंटोनियो को जब थाने लाया गया तो उसने पुलिसवालों को भी गंदी गालियां दी थीं। सूत्रों  के अनुसार, वह कह रहा था कि पुलिसवाले उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि राज्य में उसकी पार्टी की सरकार है।

केरल में सीपीएम द्वारा प्रायोजित हिंसा का यह एक उदाहरण

Image result for सीपीएम नेता एंटोनियो

केरल में सीपीएम द्वारा प्रायोजित हिंसा का यह एक उदाहरण है। केरल में सीपीएम के गुंडे सत्ता के सहयोग से निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह अब तक का उनका इतिहास रहा है। इन गुंडों के लिए न कोर्इ कानून है और न इन्हें कोर्इ पुलिस का डर, इसलिए ये गुंडे बेखौफ होकर किसी पर भी आक्रमण करते हैं। सीपीएम नेता द्वारा एक मामूली वजह से एक गर्भवती महिला को लात मारना इस बात का सबूत है। गौरतलब हो बीजेपी ने केरल में हो रही हिंसा के विरोध में देश भर में अभियान चलाया था। इस अभियान की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष ने केरल के कन्नूर जिले से की थी। जन सुरक्षा रैली नामक इस अभियान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कद्दावर नेता शामिल हुए थे।

 

मालूम हो पिछले कुछ समय से केरल में सीपीएम नेताओं पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि सीपीएम के कार्यकर्ता जनता के साथ अत्याचार जैसा व्यवहार कर रहे हैं. इसके विरोध में बीजेपी केरल में धरना प्रदर्शन भी कर चुकी है. केरल में पिछले एक साल के दौरान हिन्दू संगठनों के सदस्यों पर भी जानलेवा हमले होते रहे हैं.

Leave A Reply