गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, हनुमान जयंती पर न हो हिंसा, माहौल बिगाडऩे वाली चीजों पर कड़ी नजर रखें

गृह मंत्रालय ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। राज्य सरकारों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। बता दें कि रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में हिंसा भड़की थी।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): रामनवमी के मौके पर देश में कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी। रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। हनुमान जयंती पर भी रामनवमी जैसी हिंसा न हो इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय अभी से अलर्ट मोड पर है। केंद्र ने हनुमान जयंती के मद्दनेजर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह परामर्श जारी किया है। गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस साल हनुमान जयंती छह अप्रैल को मनाई जाएगी।

कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह तय करे कि उन इलाकों से कोई जुलूस न निकले, जहां धारा 144 लगी हुई है और हालात बिगडऩे की आशंका है। कोर्ट ने सरकार से कहा कि यदि ऐसा लगता है कि स्थिति बिगड़ सकती है, तो वह केंद्र सरकार से अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग करे। रामनवमी के मौके पर हुए दंगों के बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से हनुमान जयंती पर सतर्क रहने को कहा है। इस बीच, हाई कोर्ट में ममता बनर्जी सरकार ने रामनवमी में हुए दंगों को लेकर रिपोर्ट सौंपी। इस पर कोर्ट ने कहा कि अब हनुमान जयंती आने वाली है। सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या उपाय किए हैं। कोर्ट ने कहा कि जरूरी हो, तो केंद्रीय बलों की भी तैनाती की जाए, ताकि लोगों में भरोसा कायम हो सके। वहीं बंगाल सरकार ने हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। सीआरपीएफ के जवानों को कोलकाता, चंदननगर और बैरकपुर में तैनात किया जाएगा।

Comments are closed.