छत्तीसगढ़ : चोरी हुआ रात चंडी माता मंदिर से माता का चांदी का छत्र और जेवर
इसके बाद वह चबूतरे पर चढ़ जाता है। यहां वह सबसे पहले माता की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को उतार लेता है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बिरकोनी में 9 जनवरी की रात चंडी माता मंदिर में रात ठीक 1.09:45 बजे एक चोर चुपके से दाखिल होता है। चोर मंदिर के अंदर आते ही सबसे पहले फर्श को छूकर हाथ माथे पर लगाता है। इसके बाद वह उस चबूतरे के पास पहुंचता है, जहां माता की मूर्ती रखी गई है। यहां भी चबूतरे को छूकर एक बार फिर माथे पर हाथ लगाता है। इसके बाद वह चबूतरे पर चढ़ जाता है। यहां वह सबसे पहले माता की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को उतार लेता है। फिर चोर मूर्ति के जेवर भी निकालकर 1.10:54 बजे मंदिर से बाहर चला जाता है।चोरी की यह घटना मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रोज की तरह सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पुजारी ने बिना किसी देरी के चोरी की इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो चोर की सारी हरकतें इसमें कैद नजर आईं। इस वीडियो फुटेज में चोर का पूरा हुलिया साफ नजर आता है।