डोनाल्ड ट्रंप : किम और मुझे हो गया है प्यार

ट्रंप ने भी पिछले साल महासभा में अपने पहले संबोधन में उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद करने की धमकी दी थी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से दोस्ती खूब रास आ रही है। मून की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हमें प्यार हो गया है। कोरियाई नेता ने मुझे कई खूबसूरत पत्र भेजे हैं। इन पत्रों से हमारी दोस्ती गहरी हुई है।’पश्चिमी वर्जीनिया में शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली में ट्रंप ने उम्मीद जताई कि किम के साथ उनकी दूसरी बैठक जल्द होगी। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता की जमकर तारीफ की थी। यूएन समेत कई देश किम पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते रहे हैं।ट्रंप ने भी पिछले साल महासभा में अपने पहले संबोधन में उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद करने की धमकी दी थी। इसके जवाब में किम ने उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त अमेरिकी बताया था। लेकिन गत जून में सिंगापुर में किम और ट्रंप की मुलाकात के बाद से दोनों के संबंधों में सुधार हुआ है। इस बैठक में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर भी चर्चा हुई थी।इस दिशा में हालांकि उत्तर कोरिया के प्रयास काफी धीमे हैं। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने शनिवार को यूएन में कहा था कि जब तक उनके देश पर लगे प्रतिबंध हट नहीं जाते और सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।

Leave A Reply