दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम के फायदे बताएंगे मोदी, 10 करोड़ लोगों को लिखेंगे खत

नरेंद्र मोदी ये कदम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि योजना से लाभ पाने वालों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना आयुष्मान योजना की जानकारी देने के लिए 10 करोड़ लोगों को पत्र लिखेंगे। नरेंद्र मोदी ये कदम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि योजना से लाभ पाने वालों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं है।नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल ने कहा- योजना के तहत सामाजिक-आर्थिक जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों के माध्यम से देश की 40 फीसदी जनसंख्या अपने आप ही इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हो जाएगी। मोदी ऐसे परिवारों को पत्र के जरिए योजना के फायदों के बारे में बताएंगे।उन्होंने कहा कि जन सेवाओं की दिशा में ये बहुत बड़ा कदम है। ये स्वास्थ्य व्यवस्था को बदल देगा, क्योंकि ये आर्थिक लिहाज से किफायती भी है। इस योजना से रोजगार का भी निर्माण होगा और ये विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएगी। योजना के तहत अब तक 1.12 लाख लोगों ने फायदा उठाया है और अब तक 140 करोड़ रुपए के दावों का निराकरण किया गया है। पॉल ने कहा कि योजना के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, लेकिन इनमें से कोई भी परेशानी का सबब नहीं बनेगी।

Leave A Reply