नीरव मोदी की कारों की नीलामी, 1.70 करोड़ रुपये में बिकी रॉल्स रॉयस
नीरव मोदी की लग्जरी कार रॉल्स रॉयस घोस्ट की 1.70 करोड़ रुपये और पोर्श पनामेरा 60 लाख रुपये में नीलाम हुई है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लग्जरी कार रॉल्स रॉयस घोस्ट की 1.70 करोड़ रुपये और पोर्श पनामेरा 60 लाख रुपये में नीलाम हुई है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को इन दोनों कारों समेत 6 कारों की दोबारा नीलामी आयोजित की थी। 25 अप्रैल को हुई नीलामी में 12 कारें रखी गई थीं। इनमें रॉल्स रॉयस घोस्ट 1.33 करोड़ में और पोर्श 54.60 लाख रुपये में बिकी थीं, लेकिन इनकी कम बोली और बाकी चार कारों के बोलीदाताओं द्वारा पैसा जमा नहीं करने पर दोबारा नीलामी की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि पिछली नीलामी में इनकी अच्छी कीमत नहीं लगाई गई थी, वहीं नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले कई खरीदार पैसे जमा कराने में विफल रहे।
दूसरी बार आयोजित की गई बोली में तीन कारें अपनी पहली बोली की रकम से कम रकम पर बेची गई। इन कारों में मर्सिडिज बेंज जीएल-350 सिर्फ 48 लाख में बेची गई, जबकि इसकी पहली बोली 53.7 लाख रुपये लगी थी। इसी तरह होंडा ब्रिओ को 2.39 लाख में बेचा गया। उसकी पहली बोली 3.90 लाख रुपये लगी थी। एक टोयोटा इनोवा 8.7 लाख रुपये में बेची गई, जबकि उसकी पहली बोली 9.12 लाख रुपये लगी थी। एक कार नहीं बिकी।कारों से पहले इनकम टैक्स विभाग ने नीरव मोदी की र्पेंंटग्स की नीलामी की थी। इस नीलामी से विभाग को 59.37 करोड़ रुपये मिले थे। मार्च में उसका करोड़ों का बंगला भी ध्वस्त किया गया था।