बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 40,673.74 पर पहुँचा और निफ़्टी में 237.20 अंक की तेजी

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 801.43 अंक चढ़कर 40,673.74 पर पहुंच गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बजट के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। मंगलवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 801.43 अंक चढ़कर 40,673.74 पर पहुंच गया।निफ्टी में 237.20 अंक की तेजी आई। इसने 11,945.10  का उच्च स्तर छुआ। आज जी लिमिटेड, टाटा मोचर्स, वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, आईओसी, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, गेल और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले, वहीं सन फार्मा बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर। आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा में तेजी दिखी। वहीं प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 306.43 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के बाद 40,178.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के बाद 11,786.25 के स्तर पर था। सेंसेक्स के 30 में से 26 जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.7%, हीरो मोटोकॉर्प में 2%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.7% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.6% की तेजी दिख रही है वहीं इंडसइंड बैंक में 1.5% और आईटीसी में 1.4% बढ़त देखी गई।पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 39,872.31 अंक और निफ्टी 11,707.90 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,200 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,286.63 अंक की लिवाली की।  सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इसमें 2.5 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार विनिर्माण गतिविधियों के जनवरी में आठ साल के उच्च स्तर पर रहने से आम बजट से निराश निवेशकों की धारणा में मजबूती देखी गई।  इसके अलावा शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों के लाभ में खुलने से भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा है। ब्रेंट कच्चा तेल 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

Leave A Reply