मेक्सिको सीमा पर कितने पाकिस्तानी पकड़े गए ? : ट्रंप
ट्रंप को बताया गया था कि विभिन्न दक्षिण एशियाई देशों के लोग मेक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में दक्षिणी सीमा की यात्रा के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों से पूछा कि अमेरिका की सीमा में इस सप्ताह अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए कितने पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रंप को बताया गया था कि विभिन्न दक्षिण एशियाई देशों के लोग मेक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं।कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने सीमा सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और एक दिन पहले सीमा पर हिरासत में लिए गए लोगों की नागरिकता के बारे में जब ट्रंप को बताया तो उस पर राष्ट्रपति ने यह सवाल किया।अधिकारी ने ट्रंप को बताया, ‘‘अभी तक 41 अलग-अलग देशों के लोगों को हिरासत में लिया है। कल ही मध्य अमेरिका और मेक्सिको के अलावा अन्य देशों से आए 133 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें कुछ लोग भारतीय भी हैं। इनमें कुछ पाकिस्तानी और रोमानियाई….’’ट्रंप ने बीच में ही टोकते हुए पूछा, ‘‘कितने पाकिस्तानी?’’ अधिकारी ने राष्ट्रपति को बताया, ‘‘कल दो पकड़े गए।’’