– ये सर्कुलर सभी डिस्ट्रिक्ट और डिविजन यूनिट्स को भेज दिया गया है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि किसी भी शख्स को संगठन का मेंबर बनाने से पहले पूरी सावधानी बरती जाए। हिंदू युवा वाहिनी में एक भी महिला मेंबर नहीं है।
– नए सर्कुलर में लिखा है, ”कई लोग संगठन से इसलिए जुड़ना चाहते हैं, ताकि वे इसे बदनाम कर सकें। इसीलिए अब कैंडिडेट के बैकग्राउंड के साथ उसकी गतिविधियों की भी जांच की जाए।”
– ”संगठन से जुड़ने के बाद नए मेंबर को कम से कम 6 महीने तक एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करना होगा। इसके बाद ही उसे कोई पद दिया जाएगा।”
– अब तक कैंडिडेट को मेंबरशिप के लिए 11 रुपए फीस के तौर पर देने होते थे, जिसकी रसीद तुरंत दे दी जाती थी। लेकिन अब इस प्रॉसेस को बंद कर दिया गया है। अब मेंबरशिप के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा और सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन ही मंजूर की जाएगी।
– बता दें कि हिंदुत्ववादी संगठन हिंदू युवा वाहिनी को योगी आदित्यनाथ ने 2002 में बनाया था।