राजनाथ ने PAK को याद दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक, बोले- फिर कर सकते हैं बॉर्डर क्रॉस

कश्मीर में लगातार हो रही क्रॉस बार्डर फायरिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई. राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए मैसेज था कि यदि जरूरत पड़ी तो भारत किसी भी वक्त बॉर्डर क्रॉस कर सकता है. राजनाथ सिंह राजस्थान के पाली में महाराणा प्रताप की मूर्ती के उद्घाटन के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलनी चाहिए
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से बीएसएफ को साफ आदेश है कि पाक को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए. हालांकि बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल को कहा है कि पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलनी चाहिए. लेकिन यदि पाकिस्तान पहले फायर करता है, तो हमें फिर गोलियां नहीं गिननी है. वहीं, मोदी सरकार के कामकाज पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि इन तीन सालों में भारत का सिर दुनिया के सामने ऊंचा हुआ है.

2016 में 449 बार सीजफायर का उल्लंघन
आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. गृहमंत्रालय द्वारा एक आरटीआई के जवाब के अनुसार 2016 में पाकिस्तान ने 449 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. जबकि इस मुकाबले साल 2015 में पाकिस्तान द्वारा 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.

Leave A Reply