विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी।
प्रधानमंत्री मोदी आज जगदलपुर में एक रैली करेंगे जबकि यहां राहुल गांधी शनिवार को पहुंचेंगे। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 10 नवंबर को समाप्त होगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज से रफ्तार पकड़ेगा। छत्तीसगढ़ के सियासी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद उतर रहे हैं। पीएम मोदी आज बस्तर में एक रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज छत्तीसगढ़ में होंगे। उनका दो दिनों तक राज्य में ताबड़तोड़ 5 रैलियां करने का कार्यक्रम है। दोनों ही नेता नक्सल प्रभावित इलाके में जनसभा करनेवाले हैं। खास बात यह है कि इस चुनावी सीजन में दोनों नेताओं की यह एक तरह से पहली आमने-सामने की टक्कर होगी। कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर रमन सिंह सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। उधर, राहुल गांधी अपनी रैलियों में राफेल, सीबीआई संकट, पेट्रोल, जीएसटी, नोटबंदी जैसे मसलों पर बीजेपी सरकार को घेरते आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी उनके आरोपों का जवाब दे सकते हैं। बीजेपी 15 साल के विकास कार्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख सकती है। राहुल गांधी दो दिनों में पांच रैलियां करने के साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में आज शाम को रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज जगदलपुर में एक रैली करेंगे जबकि यहां राहुल गांधी शनिवार को पहुंचेंगे। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 10 नवंबर को समाप्त होगा। हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री हर डिविजन में एक रैली करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि वह मध्य प्रदेश में 9-10, राजस्थान में 7-8 और तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3-4 रैलियां कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान और तेलंगाना के लिए उनका प्रचार मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को कैंपेन समाप्त होने के बाद शुरू होगा। वहीं, कांग्रेस की एमपी यूनिट के अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि राहुल गांधी इसी महीने एमपी और राजस्थान का दौरा कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 5 राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इसको देखते हुए दोनों ही प्रमुख सियासी दलों बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी पहली बार आज छत्तीसगढ़ में ‘आमने-सामने’ होंगे।