वेडिंग कार्ड पर प्रिंट करवाया – ‘गिफ्ट में हमें पैसे नहीं चाहिए, बस 2019 के चुनाव में मोदी को वोट करें’

ताजा मामला तेलंगाना का है, जहां एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को अनोखे तरीके से प्रिंट करवाया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : चुनाव के वक्त पोस्टर-बैनर के जरिए नेताओं को वोट मांगते तो देखा होगा, लेकिन अब शादी के कार्ड के जरिए भी वोट मांगने का ट्रेंड चल पड़ा है। ताजा मामला तेलंगाना का है, जहां एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को अनोखे तरीके से प्रिंट करवाया। कार्ड पर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वोट करने की अपील की गई थी।हैदराबाद में रहने वाले 27 साल के यांदे मुकेश राव ने अपनी शादी के कार्ड पर लिखवाया है कि हमारे लिए गिफ्ट यही होगा कि आप साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट करें। इस मैसेज के साथ दूसरी तरफ एक कमल का फूल बना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमें शादी में और किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं चाहिए।मुकेश राव तेलंगाना स्टेट पावर गनरेशन कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। 21 फरवरी को उनकी शादी है। उनके दोस्त राव को मोदी भक्त कहते हैं। राव के मुताबिक ‘हम अपने दिन-प्रतिदिन के कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं। ऐसे में देश के लिए कुछ करना मुश्किल लगता है। कम से कम हम मोदी का समर्थन कर सकते हैं जो देश के लिए सबसे आगे हैं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं शादी कार्ड पर मोदी के लिए वोट का अनुरोध करूंगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति का समर्थन किया था। लेकिन उनका मानना है कि मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापस आना चाहिए। मोदी शासन के तहत देश सुरक्षित है।

Leave A Reply