सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें आपके शहर का दाम

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे की भाव कमी के साथ 72.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सहित देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में पेट्रोल एवं डीजल के भाव में पिछले एक महीने में करीब चार रुपये की कमी आई है। उदाहरण के लिए रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे की भाव कमी के साथ 72.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है। वहीं, 11 जनवरी, 2020 को पेट्रोल का दाम 76.01 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। शहर में रविवार को डीजल की कीमत 65.23 रुपये प्रति लीटर रही जो 11 जनवरी, 2020 को ही 69.17 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। चीन में Coronavirus के प्रसार की वजह से हाल में कच्चे तेल की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस के प्रसार के कारण दुनियाभर में मची अफरातफरी के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में 20 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा ईरान-अमेरिका के बीच तनाव में कमी आने और अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार सौदा पर हस्ताक्षर का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद बात करते हैं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे की भाव कमी के साथ 77.89 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गई। डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 68.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 74.92 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल खरीदने के लिए आपको 67.59 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। दक्षिणी शहर चेन्नई में पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे की भाव कमी के साथ 75.04 रुपये की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल की कीमत 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। शहर में एक लीटर पेट्रोल 73.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल का दाम 65.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 74.10 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। डीजल की कीमत शहर में 65.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गुड़गांव में पेट्रोल का दाम 72.30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, वहीं डीजल का दाम 64.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Leave A Reply