हिमाचल: BJP नेता उत्तम चौधरी हुए बागी, अलग से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम चौधरी ने आज घोषणा की कि वह राज्य में नौ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांगड़ा से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.

चौधरी ने अपनी व्यथा जाहिर करते हुए एक रैली में कहा, ‘‘मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है. पिछले दो चुनावों में मेरे नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल थे, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. मैंने पार्टी के लिए जी जान से काम किया और फिर भी मेरी अनदेखी की गई.’’

उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे और कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कांगडा से मौजूदा विधायक पवन काजल को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया है, जो वर्ष 2012 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे. वहीं इस सीट से संजय चौधरी भाजपा के उम्मीदवार है.

इस बीच कांगडा से काजल को उम्मीदवार बनाये जाने के कांग्रेस नेतृत्व के निर्णय के खिलाफ कांगडा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मार्च निकाला. पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू ने पत्रकारों से कहा, ‘यदि पार्टी ने रविवार (22 अक्तूबर) तक उम्मीदवार को नहीं बदला तो बागी नेता एक संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव मैदान में खड़ा करेंगे.’

उल्लेखनीय है कि बागी नेता इस विधानसभा क्षेत्र से राजेश शर्मा को उम्मीदवार बनाना चाहते है. शर्मा और कांगडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार ने मार्च में भाग लिया.
Leave A Reply