तमिलनाडु में 17 महिलाओं और 9 बच्चों सहित 39 लोगों की जान गई

(न्यूज़लाइवनाउ-Tamil Nadu) तमिलनाडु के करूर ज़िले में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की सभा में अचानक अफरातफरी मच गई। इस भीड़भाड़ में 39 लोगों की मौत हो गई।

आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने जानकारी दी, “इस दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में 39 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 लड़के और 5 बच्चियां शामिल हैं। अब तक 30 शवों का पोस्टमार्टम पूरा कर परिजनों को सौंपा जा चुका है, बाकी की प्रक्रिया जारी है। 26 घायलों का प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई है, जबकि 67 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। एक घायल को उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए मदुरै मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया है।”

भाकपा ने की त्वरित जांच रिपोर्ट की मांग

भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा, “करूर में टीवीके की रैली के दौरान हुई भगदड़ बेहद पीड़ादायक और चौंकाने वाली है। लोगों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज, मुआवज़ा और चिकित्सकीय सहयोग का ऐलान किया है। साथ ही जांच आयोग भी गठित किया गया है। ज़रूरी है कि जांच शीघ्र पूरी हो और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए।”

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और परिजनों से बात की, जिनके स्वजनों का पोस्टमार्टम पूरा कर शव सौंपे जा रहे हैं। इस त्रासदी में अब तक 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Comments are closed.