उत्‍तराखंड: कार पर पहाड़ से अचानक आ गिरा बड़ा पत्थर, पांच लोगों की मौत, दो अन्‍य घायल

उत्‍तराखंड: कार पर पहाड़ से अचानक आ गिरा बड़ा पत्थर, पांच लोगों की मौत, दो अन्‍य घायल

पिथौरागढ़ (उत्‍तराखंड): यहां के धारचुला क्षेत्र में एक कार पर पहाड़ से एक बोल्डर गिरने से उसमें यात्रा कर रहे एक नेपाली परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

धारचूला के उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया कि कार पर बोल्डर कल देर रात एक बजे के करीब गिरा और उस समय कार तवाघाट से धारचूला जा रही थी. हादसे के शिकार दो लोग यहां के धारचूला के जुमना गांव के रहने वाले थे, जबकि तीन अन्य नेपाल के दारचुला क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे. नेपाली परिवार के मृत सदस्यों की पहचान 45 वर्षीय ओम प्रकाश, उनकी पत्नी 42 वर्षीया हीरा देवी तथा उनकी 12 वर्षीया पुत्री प्रियंका के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से बोल्डर गिरने की घटना हुई होगी.

Leave A Reply