छत्तीसगढ़ के गंगरेल बांध में पलटी नाव, 2 बच्चों की मौत, बच्ची लापता।

ये लोग बांध के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर खुद ही घूमने के लिए निकले थे। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   छत्तीसगढ़ के गंगरेल बांध में नाव पलटने का एक दर्दनाक हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है। छोटी-सी नाव में 12 लोग सवार थे। ये लोग बांध के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर खुद ही घूमने के लिए निकले थे। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, डूबी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ। पुलिस के अनुसार, नारायणपुर से एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे अकलाडोंगरी घूमने आया था। यह सभी लोग वहां गंगरेल बांध के पास पहुंचे और किनारे बंधी मछुआरों की छोटी नाव खोल ली। इस नाव पर परिवार के सभी 12 लोग सवार हो गए और खुद ही चलाते हुए बांध में घूमने लगे। इस दौरान एक युवक मोबाइल लेकर टिकटॉक पर वीडियो बनाने लगा। बताया जा रहा है कि इसी बीच तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भरने लगा। इसके चलते नाव पलट गई। इस दौरान जो लोग तैर सकते थे, वह बाहर निकल आए और बचाने के लिए शोर मचाया। गांव से मछुआरे जाल लेकर पहुंचे और लोगों बचाने का प्रयास शुरू हुआ। हालांकि, लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक नया कोलियारी निवासी सुमित्रा नाग (16) पिता नरेश नाग और बाजार पारा नारायणपुर निवासी निवेदिका कांगे (3) पिता सुनील कांगे की मौत हो चुकी थी। जबकि कोड़े जुंगा कांकेर निवासी दुर्गेश्वरी कांगे (23) पति सुनील कांगे और नीराबाई मंडावी पति कीर्तन की हालत गंभीर है। घायलों को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद लक्ष्मी मंडावी (5) पिता कीर्तन मंडावी लापता है। उसकी तलाश में पुलिस देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन हवा तेज होने और बहाव के कारण उसका पता नहीं चल सका है। एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि रात को रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं था, इसलिए मुश्किल हो रही थी। अब बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

Leave A Reply