(न्यूज़लाइवनाउ-Bangladesh) बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोमवार 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई.
बांग्लादेश को भारत में मिलाने का यही सही समय, जानें किसने किया ये दावा. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोमवार 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई. प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर लूटपाट मचा दी. पीएम शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ वॉकर उज जमान ने कहा है कि हमारा देश बुरे दौर से गुजर रहा है और मैंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया था. वे सभी यहां पर आए, बातचीत की और अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है. अब अंतरिम सरकार ही देश चलाएगी.
यह कोई बड़ी बात नहीं है अक्सर इस्लामी राष्ट्रों में ऐसा होता रहता है
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक अवामी लीग को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को इसमें शामिल किया गया है. इस ऐलान का मतलब था बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. लल्लनटॉप के इस वीडियो के अपलोड होते ही लोगों के एक के बाद एक कमेंट्स आने शुरू हो गए. किसी ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बुरे हैं और उनके लिए प्रार्थना भी की. एक शख्स ने लिखा कि अगर शेख हसीना चाहे तो हमें उन्हें यहां शरण देनी चाहिए… अपनी ताकत का विश्व की प्रखर प्रजातंत्र होने का परिचय देना चाहिए. वहीं एक शख्स ने लिखा की शांति दूतों को शांति पसंद नहीं होती है उन्हें तो बस गर्म सरिया चाहिए.
एक शख्स ने लिखा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है अक्सर इस्लामी राष्ट्रों में ऐसा होता रहता है. बांग्लादेश के हालात को देखते हुए एक भारतीय व्यक्ति ने लिखा कि भारत का लोकतंत्र जिंदाबाद. एक और शख्स लिखते हैं कि जो विश्व में हालात हैं उसके अनुसार देश में मोदी जैसा मजबूत होना जरूरी है, नहीं तो मुस्लिम राष्ट्रों जैसे हालात हो सकते हैं. एक शख्स ने तो यह तक लिख डाला की बांग्लादेश को भारत में मिलाने का यही सही वक्त है. बांग्लादेश का भारत में विलय किया जाना चाहिए… वर्तमान कैबिनेट को विश्वास में लेकर विलय की शक्ति पर हस्ताक्षर किए जाने चाहिए. अब देखना ये है कि आने वाले समय में बांग्लादेश में कैसे हालात बनते हैं. परिस्थितियां सही होंगी या हालात और बुरे होंगे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.