ननकाना साहिब में ईशनिंदा के आरोप की गुस्साई भीड़ ने की मोब लॉन्चिंग
पाकिस्तान के ननकाना साहिब ज़िले में गुस्साई भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी है। यह घटना ननकाना साहिब के वॉरबर्टन तहसील में हुई।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम वारिस बताया है। सूत्रों के अनुसार वॉरबर्टन पुलिस स्टेशन के बाहर गुस्साए लोगों की भीड़ को पुलिस से कथित ईशनिंदा के संदिग्ध को सौंपने की मांग की इस मांग के बीच सीढ़ियों के ऊपर खड़े कुछ लोग भीड़ को समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन भीड़ उनकी बात मानने से इनकार कर कर दिया । इसके बाद कुछ लोगों को पुलिस स्टेशन के गेट के ऊपर से घुसे और पुलिस स्टेशन का दरवाज़ा खोल दिया जिसके बाद लोग ने पुलिस स्टेशन के अंदर खूब तोड़ फोड़ की। शेख़ूपुरा के रीजनल पुलिस अफसर के अनुसार ये घटना शनिवार सुबह की है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया गया था उसे लोगों ने पकड़ लिया और एक जगह पर ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को ख़बर दे दी।
उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद इलाके में अफवाह फैलनी शुरू हो गई। उनके मुताबिक जब पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया और थाने ले जाने लगी तो भीड़ भी पुलिस के पीछे-पीछे चलने लगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी कर ही रही थी और भीड़ से कह रही थी कि कानून को अपना काम कर दें। लेकिन लोग उग्र हो गए और गुस्साई भीड़ ने उस व्यक्ति को थाने से छुड़ा लिया। इसके बाद भीड़ ने उसे बाहर ले जाकर मार डाला।