गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, युवक को फर्जी पहचान पत्र मिलने पर किया गया गिरफ्तार

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश हुई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Home Ministry Security: दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह है.

ये भी पढ़े: Chandigarh मेयर चुनाव में कुलदीप कुमार ने याचिका दाखिल की, CJI बोले- मत पत्र खराब करने वाले अधिकारी पर चले केस, जरूरत हुई तो फिर कराएंगे चुनाव

दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह.

आदित्य किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा, इसकी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन फिलहाल इसका कोई टेरर एंगल नहीं पता चला है. जानकारी के मुताबिक, आदित्य किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था. आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.