Chandigarh मेयर चुनाव में कुलदीप कुमार ने याचिका दाखिल की, CJI बोले- मत पत्र खराब करने वाले अधिकारी पर चले केस, जरूरत हुई तो फिर कराएंगे चुनाव

(न्यूज़लाइवनाउ-Chandigarh) चंडीगढ़ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की तरफ से धांधली के आरोपों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस मामले पर सोमवार (5 फरवरी) को सुनवाई हुई. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया.

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और AAP के संयुक्त प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार ने याचिका दाखिल की है. इस मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मेयर चुनाव का वीडियो देखने के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अधिकारी मतपत्र को कैसे खराब कर सकता है? ऐसी हरकत के लिए तो उस पर मुकदमा चलना चाहिए.

3 हफ्ते बाद सुनवाई की बात कही

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज़रूरत लगी तो नए सिरे से चुनाव करवाए जाएंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर और मतदान का वीडियो हाई कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया. इस मामले पर अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी.

ये भी पढ़े: Himachal Pradesh में भीषण आग से मचा हड़कं, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और AAP के संयुक्त प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार ने याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में पीठासीन अधिकारी ने दुर्भावना से काम किया. इसी के चलते उनकी हार हुई है.

याचिका में कुलदीप कुमार ने यह भी बताया है कि उन्होंने नए सिरे से चुनाव के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, लेकिन हाई कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश देने से मना कर दिया है. हाई कोर्ट ने 3 हफ्ते बाद सुनवाई की बात कही है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.