(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पाकिस्तान के पंजाब में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के लोगों पे दर्ज हुई FIR।
ईशनिंदा कानून के तहत FRI
पाकिस्तान के पंजाब में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के लोगों के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत FRI दर्ज करवाई गई। सभी लोगों पे मंस्जिद के अंदर जुमे की नमाज पढ़ने का आरोप लगा जबकि मस्जिद में नमाज पढ़ना मना है कानून के तहत।
ये भी पढ़े: इजराइल ने हमास को चेतवानी दी, गाजा के और इलाकों पे करेगा कब्ज़ा
केस इसलिए दर्ज करवाया गया क्यूंकि वो सब खुदको इस्लाम धर्म और मुसलमान बता रहे थे। TLP ने कई पूजा स्थलों पे घेराव किया जिससे उनको नमाज अदा करने से रोका जा सके।
रक्षा मंत्री ने बयान में कहा की इजराइल अपने क्षेत्र और सेना की रक्षा के लिए बफर जोन का निर्माण करेगा।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.