CJI की SBI को कड़ी चेतावनी- कल तक नहीं दी डिटेल तो चलेगा अवमानना का केस

न्यूज़लाइवनाउ – सीजेआई ने कहा, हम एसबीआई का आवेदन खारिज कर रहे हैं. कल यानी 12 मार्च तक आंकड़े उपलब्ध करा दें.

Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (11 मार्च, 2024) को इलेक्टोरल बॉन्ड केस में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जमकर फटकार लगाई. सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान न सिर्फ एसबीआई का आवेदन खारिज कर दिया बल्कि कड़े शब्दों में चेताया कि अगर 12 मार्च 2024 तक उसे बैंक की ओर से डिटेल्स नहीं दिए गए तो देश की सबसे बड़ी अदालत उसके खिलाफ अवमानना का केस चलाएगी.

SC की वे बड़ी बातें, जो उसने SBI से कहीं

  • बैंक की ओर से अब तक क्या-क्या किया गया?
  • 26 दिनों में आपने आंकड़े देने के लिए क्या कदम उठाए?
  • आपके पास सीलबंद लिफाफा है, उसे खोलें और आंकड़े दें
  • हमने बैंक से कोई दस्तावेज बनाने के लिए नहीं कहा है
  • 15 फरवरी, 2024 के आदेश पर अब तक क्या हुआ?

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.