ED के सामने आज फिर नहीं पेश होंगे CM Arvind Kejriwal, बोले- समन गैरकानूनी

न्यूज़लाइवनाउ – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार (4 मार्च, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने नहीं पेश होंगे. हालांकि, वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है. वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.

Arvind Kejriwal reply on ED Summons: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि ये समन गैर-कानूनी हैं. वह इसके बाद भी उनके जवाब देने को तैयार हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है. वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.

ये भी पढ़े: भारत की UNSC में स्थायी सदस्यता पर चीन ने फिर लगाया ‘अड़ंगा’, विरोध में कही ये बात

दरअसल, यह पूरा मामला कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाला केस से जुड़ा है. ईडी ने इससे पहले 27 फरवरी, 2024 को आप संयोजक को 8वां समन जारी किया था और 4 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम से पेश होने के लिए कहा था.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.