लंदन के हाल बिगड़े, आग के चलते हुई बिजली की सप्लाई बंद

(न्यूज़लाइवनाउ-London) आने वाले शुक्रवार को लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा होगा बंद।

70 अग्निमिशन दल की टीम का सहयोग

लंदन के अग्निविभाग मिशन ने बताया की लंदन के बिजली स्टेशन पे लगी आगे के कारन बिजली की सप्लाई हुई बंद। भीषण आग काफी दूरी से देखने को मिली। अग्निविभाग की टीम ने आग पे काबू पा लिया जिसमे 10 फायर इंजन और 70 अग्निमिशन दल की टीम ने सहयोग दिया।

ये भी पढ़े: सुनीता विल्लियम्स क्रू के साथ लौटी अपने घर, 9 महीने के लम्बे सफर के बाद घर वापसी

आने वाले शुक्रवार को ब्रिटैन का हीथ्रो हवाई अड्डा होगा बंद रहेगा। भीषण आग से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और इसके चलते बड़े पैमाने पे लोगों को बिजली कटौती की समस्या से सामना करना पड़ेगा।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.