COVID-19: ऑमिक्रॉन BF.7 से भी ज्यादा खतरनाक नया वेरिएंट XBB.1.5, अमेरिका में 40 फीसदी तक फैल चुका है
दुनिया को दो तरफ से घेर रहा कोरोना, चीन में BF.7 तो अमेरिका में XBB.1.5 'सुपर वेरिएंट', 40 फीसदी चपेट में
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): चीन में जहां ओमीक्रोन का BF.7 वेरिएंट नई लहर की वजह बना हुआ है तो वहीं अमेरिका में XBB.1.5 के मामले बढ़ रहे हैं। यूएस सीडीसी (U.S. Centers for Disease Control and Prevention) के शुक्रवार को सामने आए डेटा के अनुसार, अमेरिका में 40 फीसदी मामलों की वजह XBB.1.5 वेरिएंट है। कई पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चीन में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। लेकिन संक्रामक रोग विशेषज्ञ XBB.1.5 के बारे में चिंतित हैं। भविष्य में ये वेरिएंट और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
अमेरिका में मचा रहा आतंक
CDC के अनुसार, कोविड-19 का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में 40 फीसदी तक फैल चुका है। इसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि यह वेरिएंट BQ और XBB के वेरिएंट से संक्रमण फैलाने में कहीं ज्यादा खतरनाक है। वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा कि XBB.1.5 स्ट्रेन के ‘अगली बड़ी चीज’ बनने की संभावना है। XBB.1.5 वेरिएंट BQ और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है। इसे ‘सुपर वेरिएंट’ कहा जा रहा है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि XBB.1.5 का संक्रामक दर पिछले वेरिएंट्स से अधिक है और यह तेजी से फैलता है। डेटा के अनुसार XBB.1.5 पिछले BQ.1 वेरिएंट की तुलना में 120 फीसदी तेजी से फैलता है।
अमेरिका ने जारी की गाइडलाइंस
ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट्स XBB और XBB.1 की पहली बार भारत में पहचान की गई थी। सीएनएन ने 28 दिसंबर को बताया कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका (US) में प्रवेश करने से पहले एक कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ के आद्याक्षरों का उपयोग करते हुए कहा, ‘चीन में चल रहे COVID-19 उछाल और वायरल जीनोमिक अनुक्रम डेटा सहित पारदर्शी डेटा की कमी पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंताएं बढ़ रही हैं।’