CRPF पर आतंकी हमले की गूँज लोकसभा तक पहुंची

मौजूदा समय में पाकिस्‍तान के खिलाफ कई मुद्दों पर देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कुलभूषण जाधव मामले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्‍से का माहौल है। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जिन्‍हें आज आज लोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं कुछ भाजपा सदस्‍यों द्वारा पाकिस्‍तान विरोधी नारे भी लगाए गए।



जैसे ही लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने चैंबर में कदम रखा, वैसे ही कुछ भाजपा सदस्‍य ‘पाकिस्‍तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। इसके बाद सुमित्रा महाजन ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने इसे कायराना हरकत करार दिया। शहीद हुए जवानों की याद में खड़े होकर सदस्‍यों द्वारा कुछ मिनट के लिए मौन भी धारण किया गया।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इस मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। उन्‍होंने एक के बदले 10 सिर लाने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी शहीदों की शहादत पर चुप क्‍यों हैं।

अनंत कुमार ने गिनाईं ये उपलब्धियां 

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमने पिछले एक साल में 200 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया है। वहीं इस हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। अनंत कुमार ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन में मौजूद हैं और वह इस पर बयान नहीं देंगे।



Leave A Reply