फायरिंग के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे एल्विश यादव, पिता बोले- 30 राउंड गोली चलीं, तीन हमलावर पहुंचे

(न्यूज़लाइवनाउ-Haryana) यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने खुलासा किया कि रविवार तड़के (17 अगस्त) उनके गुरुग्राम स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे।

सुबह करीब 5:30 बजे यह घटना हुई, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे और इलाके में सन्नाटा था। पिता के मुताबिक, तीन बदमाश घर के सामने आए। सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिखा कि एक शख्स बाइक पर दूर खड़ा था, जबकि दो हमलावर गेट के सामने खड़े होकर गोलियां चला रहे थे। बदमाशों ने लगभग 25-30 राउंड फायरिंग की।

परिवार था घर में मौजूद

राम अवतार यादव ने बताया कि वारदात के समय एल्विश यादव तो घर पर नहीं थे, लेकिन उनका पूरा परिवार अंदर ही सो रहा था। गोलियों की आवाज से सभी सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

एल्विश यादव के पिता ने कहा कि इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय है और सही तरीके से जांच कर रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या पहले कभी एल्विश यादव या परिवार को धमकी मिली थी या कोई संदिग्ध घटना हुई थी, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ। न एल्विश ने किसी धमकी का जिक्र किया और न ही परिवार को कोई फोन कॉल या संदेश आया।

Comments are closed.