फिल्म ‘3 Idiots’ के एक्टर Akhil Mishra का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया है, सदमे में है जर्मन पत्नी- बोलीं- मेरा दिल टूट गया

(न्यूजलाइवनाउ) – एक्टर Akhil Mishra का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया है. सदमे में है उनकी जर्मन पत्नी, वे बोली, “मेरा दिल टूट गया.” Akhil Mishra की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. Akhil Mishra हैदराबाद में बालकनी में काम करने के दौरान ऊंची बिल्डिंग से गिर गए और उनकी मौत हो गई.

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है.

संतुलन बिगड़ा और Akhil Mishra गिर पड़े

अभिनेता Akhil Mishra की अपने ही घर में किचन में काम करने के दौरान स्टूल से गिरकर मौत हुई है.वे किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम करने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी.

खून से लथपथ Akhil Mishra को जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. 67 साल के अखिल मिश्रा मुम्बई के मुम्बई से सटे मीरा रोड इलाके में रहते थे और वहीं उनकी मौत हुई.

जब Akhil Mishra की मीरा रोड घर पर मौत हुई तो उस वक्त सुजैन बर्नाट हैदराबाद में थीं और हादसे के की खबर सुनने के बाद फौरन मुम्बई के लिए रवाना हो गयीं.

एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं. वह अखिल के दाह संस्कार के अरेंजमेंट कर रही है. सुजाना ने शेयर किया, ‘मेरा दिल टूट गया, मेरा जीवनसाथी चला गया’

अखिल ने टीवी पर भी कईं शोज किए. वे उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो का हिस्सा रहे.
अखिल कईं फिल्मों में भी दिखाई दिए. उन्होंने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में कईं तरह के रोल निभाए.

अखिल को ‘3 इडियट्स’ में उनके लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी और कई अन्य ने अहम रोल प्ले किये थे.
उन्होंने लोकप्रिय शो ‘उतरन’ में उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाकर भी अपनी छाप छोड़ी.

Akhil Mishra ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से की थी शादी

Akhil Mishra ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी. बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को सुजैन से एक पारंपरिक समारोह में शादी की. 2019 में, इस जोड़ी ने “मजनू की जूलियट” नाम की एक शार्ट फिल्म पर सहयोग किया, जिसमें मिश्रा ने न केवल अभिनय किया बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया थी.

उनकी पत्नी सुजैन कई टीवी शो जैसे कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पोरस का हिस्सा रही हैं.

Comments are closed.