PAK के पूर्व PM इमरान खान ने की मोदी सरकार की तारीफ, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में मोदी का बड़ा योगदान
वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमला बोलते हुए कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को स्वीकार करते हुए इमरान ने इसके लिए पीएम मोदी के योगदान को बड़ा और अहम बताया है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जब से इमरान ने पाकिस्तान के पीएम पद की कुर्सी गंवाई है, तब से उनके सुर काफी बदल गए हैं। इस दौरान उनका भारत और भारतीय पीएम के प्रति रवैया बिलकुल बदल गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते। पर इसके साथ ही वह भारत की और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी समय-समय पर तारीफ करते रहते है। हाल ही में इमरान ने एक वीडियो के ज़रिए अपनी बात पेश की। इमरान खान ने हाल ही में एक बाद फिर से भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमला बोलते हुए कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को स्वीकार करते हुए इमरान ने इसके लिए पीएम मोदी के योगदान को बड़ा और अहम बताया है। साथ ही इमरान ने पीएम मोदी की भ्रष्टाचार-मुक्त छवि की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भारत के बाहर कोई संपत्ति नहीं है, पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ की पाकिस्तान के बाहर करोड़ो की संपत्ति है। इतना ही नहीं, इमरान ने पीएम मोदी के रूस से सस्ता तेल खरीदने के फैसले की भी तारीफ की।
Comments are closed.