(न्यूजलाइवनाउ-Himachal) प्रधान मंत्री Narendra Modi की एक टीम congress के एक मुख्य मंत्री के साथ मिनट टू मिनट कोऑर्डिनेशन में लगी हुई है। Himachal Pradesh में कदम कदम पे खतरा बड़ चुका है।
Himachal Pradesh में हाईवे खत्म हो चुके है, पहाड़ टुटते जा रहे है की प्रधान मंत्री की भी निगाह वही हैं। देखते देखते घर घिर जाते है, कारे नदी में चली जाती है, ट्रक तिनके की तरह बह जाते है।
शिमला, कांगड़ा, मंडी और चंबा, Himachal Pradesh में कम से कम 25 जगह पे इस वक्त जिंदगी बचाने के लिए जंग चल रही है। आर्मी, एयरफोर्स, पुलिस, होमगार्ड, सबके सब सिर्फ जान बचाने में लगे हुए है।
अकेले NDRF की 14 टीम्स इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में जारी है। वही NDRF की 15 टीम्स को स्टनैड बाई पे रखा गया है। आज चार हजार लोगो को बचाया गया। दश हजार से ज्यादा लोगो को सुरक्षित जगहों पे पहुंचाया गया।
क्राइसिस इतनी बढ़ चुकी है की मुंह से चीख तक बाहर नहीं आ पा रही है। Himachal के पहाड़ों पे ऐसी
तबाही आई है जिन्हे बयान नही किया जा सकता है।
Himachal में आने वाले 12 घंटे गंभीर
कुछ सेकंड्स में जिंदगी मलबे बह गए। घर एक दूसरे के ऊपर आ कर खत्म हो गए वही कुछ घर मिट्टी में समा गए। सूत्रों के अनुसार अगले 12 घंटे Himachal में भारी वर्षा होने का संकेत है।
Himachal की ऐसी स्तिथि देख Narendra Modi ने अपनी पूरी टीम लगा डाली। लैंडलसाइड के दौरान 60 से ज्यादा की मौत। शिमला, सोलन और मंडी समेत 6 जिलों में लैंडलाइड हुई है। Himachal के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया।
सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों को बंद किया गया है। हालही में Narendra Modi ने इंडिया की पूरी टीम को डिप्लॉय किया। सबकी को एक ही लक्ष्य दिया की एक एक जान को बचा सके।
कुछ समय पहले 120 साल पुराने रेलवे ट्रैक से मिट्टी तक बेह गई। सड़को पर पहाड़ का मलबा नजर आ रहा है जिससे रात को रेस्क्यू टीम को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
जो हेलीकॉप्टर युद्ध के लिए त्यार किया गया था उससे रेस्क्यू में लगाया गया
फिलहाल राहत और बचाओ के लिए सिर्फ हवाई मार्ग ही बचा है। इंडियन एयर फोर्स का एडवांस मल्टी रोल हेलीकॉप्टर JCB को उठा कर एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक पोहचाने के काम में जुटा है ताकि मलबा हटाया जा सके और किसी की जान बचाई जा सके।
जो हेलीकॉप्टर Narendra Modi ने युद्ध के लिए त्यार करवाया था आज उससे रेस्क्यू के काम के लिए लगाया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाई जा सके।
हालांकि Himachal Pradesh में कांग्रेस सरकार है पर कांग्रेस के मुख्य मंत्री के एक कॉल पे Narendra Modi ने पूरी की पूरी फौज बेज दी।
Comments are closed.