(न्यूज़लाइवनाउ-West Bengal) बंगाल में निरंतर हो रहे दंगों और प्रशासनिक चुप्पी ने हिंदुओं को असुरक्षित बना दिया है।
बंगाल में निरंतर हो रहे दंगों और प्रशासनिक चुप्पी ने हिंदुओं को असुरक्षित बना दिया है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो हिन्दू अपनी सुरक्षा के लिए किसके पास जाएगा? हिंदू समाज को एकजुट होकर हो रही साजिशों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।
पश्चिम बंगाल में वक़्फ़ बिल के ज़रिये हिन्दुओं के साथ अन्याय हो रहा है। ममता सरकार के राज में हिंदू सुरक्षित नज़र नहीं आ रहे हैं। जहा एक और बंगाल के मुर्शिदाबाद में देंगे हुए वही दूसरी और उतरी विलासपुर में एक भीड़ ने हिन्दू के घर में हमला किया जिसके चलते वहा पे दहशत का माहौल बन गया है। साथ ही बहुत हिन्दू परिवारों की ज़मीन पे मुसलमानों ने कब्ज़ा कर लिया था। जिसका प्रूफ विधान बाबू और उनकी पत्नी ने एक वीडियो डाला था सोशल मीडिया पे जिसमे वो अपने खेत और ज़मीन हाथ से चले जाने पे काफी दुखी नजर आ रहे है।
कल सुबह 7 बजे विधान बाबू के घर पे एक भीड़ ने हमला बोल दिया और साथ ही उनका पैसा, सोना सब कुछ लूट ले गए। विधान बाबू को अपने 6 वर्षीय बच्चे के साथ अपना घर छोड़ना पड़ा। भीड़ जिसने उनके घर पे हमला किया था उनमें से कुछ लोगों के नाम सामने आया जैसे सदाम, शाहजहां, राशिद सिद्दीकी मास्टर इतियादी।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.