पहलगाम हमले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, आतंकियों ने पर्यटकों को ज़मीन पर बैठने को मजबूर किया, सिर झुकाने का आदेश दिया और फिर बेरहमी से गोली मार दी
(न्यूज़लाइवनाउ-J&K)– सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमले से पहले आतंकियों ने पर्यटकों को जबरन नीचे ज़मीन पर बैठा दिया। इसके बाद उन्होंने सभी से अपने सिर झुकाने के लिए कहा। जैसे ही पर्यटकों ने सिर झुकाया, आतंकियों ने अचानक उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
यह भयावह मंजर कुछ ही पलों में तबाही में बदल गया। इस बर्बर हमले में अब तक 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह घटना न सिर्फ मानवता को झकझोर देने वाली है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
Comments are closed.