(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पाकिस्तान ने भारत के 36 जगहों पे ड्रोन से अटैक किया जिसमे पाकिस्तान ने लगभग 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया।
400 ड्रोन का इस्तेमाल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया जिसके चलते पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के 36 जगहों पे ड्रोन से अटैक किया जिसमे पाकिस्तान ने लगभग 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है वो तुर्किए के है जिसकी पुष्टि कर्नल सोफि ने की है।
ये भी पढ़े: Pakistan Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने की कार्रवाई, लाहौर पे ड्रोन अटैक किया
कर्नल सोफिया का कहना है की, “8-9 रात पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से हमला किया। इतने बड़े ड्रोन हमले का मतलब ये था कि वे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाना चाहते थे। ये ड्रोन तुर्किए के थे। भारत ने अधितर ड्रोन को नष्ट कर दिया। पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया।”
वो आगे कहती है की, “बठिंडा सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, UAV से प्रयास किया था, जिसे ध्वस्त किया गया। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए, पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुक़सान पहुंचा।”
पाकिस्तान नागरिक विमान को ढ़ाल बना रहा
उन्होंने आगे कहा की, “भारत ने 4 जवाबी ड्रोन लॉन्च किए।पाक अपने नागरिक विमान को ढ़ाल बना रहा है। हमले के बीच पाकिस्तान ने कराची से लाहौर की फ्लाइट चालू रखी थी। हमले के बीच पाकिस्तान ने दमम से लाहौर की फ्लाइट लैंड करवाई। भारत ने नागरिक विमान को नुकसान नहीं होने दिया।”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.