ईशान किशन की IPL में हुई शानदार वापसी, राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया

(न्यूज़लाइवनाउ-India) ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा कर किया शानदार प्रवेश।

47 गेंदों पे 106 रन

ईशान किशन ने पिछली बार हुई निराशा को छोड़ कर इस बार बहुत ही अध्भुत तरीके से वापसी की। IPL 2025 में ईशान किशन इस बार SRH के लिए खेलते हुए नजर आएँगे। पहले ही मैच में उन्होंने 47 गेंदों पे बनाए 106 रन और साथ ही राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया।

ये भी पढ़े: जोस बटलर आने वाले आईपीएल 2025 में गुजरात टाइम्स के लिए खेलते हुए नजर आएँगे

SRH ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ में ख़रीदा था। उनको पहले ही मैच में मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का टाइटल जिसपे उन्होंने कहा की, “मैं थोड़ा नर्वस था. टीम में पैट (कमिंस) और कोच ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया. माहौल बहुत शांत है. मैंने मैदान पर अपनी पारी का आनंद  उठाया।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.