(न्यूज़लाइवनाउ-Amritsar) हालही में अमृतसर में ISI के 2 पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है।
एयरबेस की जानकारी लीक कर रहे
हालही में अमृतसर में ISI के 2 पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है। दोनों जासूस पाकिस्तान को एयरबेस और आर्मी की सुचना भेज रहे थे। आरोप लगा है की वो दोनों भारतीय सेना और साथ ही अमृतसर के एयरबेस की जानकारी लीक कर रहे थे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दो पाकिस्तानी जासूसों का मिलना देश के लिए चिंताजनक विषय बन गया है। दोनों पकड़े गए जासूसों के नाम है शेर मसीह और सूरज मसीह। इन दोनों पे ही पाकिस्तान के ख़ुफ़िया जासूस होने का आरोप लगा है। सूत्रों से पता लगा है की हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जो की अमृतसर की जेल में बंद है उसके जरिए इन दोनों जासूसों से संपर्क हुआ था।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.