Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA ने किया नया खुलासा, आतंकियों ने 3 और जगहों पे भी की थी रैकी

(न्यूज़लाइवनाउ-India) पहलगाम हमले के अलावा भी आतंकियों ने 3 और जगहों पे भी की थी रैकी जिसका खुलासा NIA ने किया था।
पहलगाम हमले के अलावा भी आतंकियों ने 3 और जगहों पे भी की थी रैकी जिसका खुलासा NIA ने किया था। NIA की जांच के बाद पता लगा है की जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था वो हमले के पहले ही पहलगाम पहुंच गए थे। आतंकी 15 अप्रैल को ही पहलगाम पहुंच गए थे।

3 सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल

जांच में ये भी पता चला की आतंकवादियों ने पहलगाम के अलावा भी 3 अन्य लोकेशन पे हमला करने वाले थे। आतंकवादियों ने 3 सेटेलाइट फोन का भी इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़े: Pahalgam: पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सर्वदलीय बैठक करेंगे

जिन 3 लोकेशन की रैकी की थी हमलावरों ने वहा सुरक्षा पुख्ता होने के कारण हमला नहीं कर पाए आतंकी। आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी ये 3 जगह है जिसको आतंकियों ने टारगेट बनाया था।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.