(न्यूज़लाइवनाउ-Gaza) इजराइल ने हमास को चेतवानी देते हुए अपनी सेना को गाजा के इलाकों पे कब्ज़ा करने को कहा।
ग्राउंड ऑपरेशन शुरू
इजराइल ने हालही में अपनी सेना को आदेश दिया की वो गाजा के और इलाकों पे कब्ज़ा करे। इजराइल गाजा में हमास को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। इजराइल ने हवाई हमले के साथ-साथ ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े: लंदन के हाल बिगड़े, आग के चलते हुई बिजली की सप्लाई बंद
जहा एक और जनवरी में खत्म हुए युद्ध से शान्ति बनी थी वही हालही में हुए18 मार्च के हमले की वजह से बची शान्ति भी भंग हो गई। इजराइल के रक्षा मंत्री का कहना है की यदि हमास ने इजराइल के बंधकों को रिहा नहीं किया तो इजराइल गाजा के और इलाकों पे कब्ज़ा कर लेगा। रक्षा मंत्री ने बयान में कहा की इजराइल अपने क्षेत्र और सेना की रक्षा के लिए बफर जोन का निर्माण करेगा।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.