J&K – कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद।
इस साल सितंबर तक पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किया, जिसमें 21 नागरिकों की मौत हो गई।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में शुक्रवार को युद्धविराम का उल्लंघन किया। इसमें आर्मी का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। इस साल सितंबर तक पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किया, जिसमें 21 नागरिकों की मौत हो गई। सेना ने 20 अक्टूबर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारी गोलीबारी की थी। इस कार्रवाई में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकी मारे गए। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि गोलाबारी में पीओके में स्थित 3 आतंकी लॉन्च पैड तबाह हो गए और एक अन्य आतंकी ठिकाने में भी नुकसान हुआ। सेना ने यह कार्रवाई तब की, जब पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए 19 अक्टूबर की रात अचानक भारतीय पोस्टों पर गोलाबारी शुरू की। भारतीय सेना ने आर्टिलरी फायरिंग (गोलाबारी) कर पीओके के जूरा, ऐथमुकाम और कुंदलशाही में स्थित आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए।