गुरुवात रात को हुआ Kavita Chaudhary का निधन , ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

न्यूज़लाइवनाउ – ‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री कविता चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. कविता ने दूरदर्शन के बेहद पॉपुलर सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की थी. कविता चौधरी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वे 67 साल की थीं. वहीं एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस सदमे में पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.

Kavita Chaudhary Died : ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिग्गज अभिनेत्री की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में कविता चौधरी के बैचमेट रहे अभिनेता अनंग देसाई ने दी जानकारी में कविता चौधरी की‌ कल रात मौत होने की पुष्टि की.

ये भी पढ़े: Nitish Bharadwaj ने IAS पत्नी पर लगाए मेंटल टॉर्चर के आरोप, नीतीश की हुईं दो शादियां

वहीं कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कविता चौधरी अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था.कल रात 8.30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

अमृतसर में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं और एक लम्बे वक्त से उनका इलाज चल रहा था.कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने‌ यह जानकारी भी दी कि इस वक्त अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.