मध्य प्रदेश: करेरा के आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा और उसकी पत्नी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) – मध्य प्रदेश: शिवपुरी ज़िले के करेरा गांव के ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष बाबा’ पर एक और अपराध के लिए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज़ हो गई है। इस बार एफआईआर में उसकी पत्नी ‘ज्योति गुप्ता’ का भी नाम दर्ज़ हुआ है। पहले ही POCSO ACT में आरोपी होने और जेल जाने के बाद ये एफआईआर अब कथित ‘ढोंगी बाबा’ ‘आनंद गुप्ता’ की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अपराधी किस्म के होने के कारण ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ को कोई ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता। अब लोग भी इस ‘ढोंगी बाबा’ के खिलाफ सामने आने लगे हैं। कथित ‘बाबा’ ‘आनंद गुप्ता’ के अपराध और राज़ अब परत दर परत सामने आने लगे हैं।

कौन है ये बाबा आनंद गुप्ता? मध्यप्रदेश के ‘ज़िला शिवपुरी’ के अंर्तगत आने वाले ‘करेरा’ गांव में रहने वाला कथित आरोपी ‘आनंद गुप्ता’ एक स्वयंभू बाबा और एक छुटभैय्या टाइप झोलाछाप धर्म गुरु था। हालाँकि ‘करेरा’ में ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं क्योंकि वहां ये एक कपड़ों का व्यापारी है। उक्त आरोपी ‘आनंद गुप्ता’ अपनी पत्नी के साथ मिल कर ‘याना बुटीक’ नाम से एक बुटीक चलाता हैं। इसका भांडा फूटने के बाद अब ये बाबा ‘नास्तिक’ बनने का ढोंग करने लगा है। इस बाबा के कामों में इसकी पत्नी को भी सहयोगी बताया जा रहा है। ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष बाबा’ के चेले उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों में हैं और कथित यक्ष बाबा के अपराध में सम्मिलित हैं। जल्द ही इन् चेले-चपाटों का भी खुलासा होने की संभावना है।

शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने आरोपी ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ के साथ-साथ, उसकी पत्नी पर भी गंभीर धारा के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया है। ज्ञात हो कि कथित ‘बाबा आनंद गुप्ता’ एक बच्ची के यौन शोषण मामले में पहले से ही आरोपी है और न्यायिक हिरासत काट कर ज़मानत पर करेरा लौटा है। हैरानी की बात तो ये है कि ऐसा जघन्य आरोप लगाने के बाद भी उक्त ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ बेशर्मों की तरह दूसरों पर आरोप लगाता फिरता है। न्यायालय की जगह सोशल मीडिया में खुद ही न्याय करने पर जुटा है। एक नाबालिग बच्ची के जीवन से खिलवाड़ करने वाले भेड़िये को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग परिवार जनों के द्वारा की जा रही है। अब ये पाखंडी बाबा ‘नाबालिग और उसके परिजनों’ को भी सोशल मीडिया में बदनाम कर रहा है। ऐसे में परिवार वालों की समस्या बढ़ गई है और वो इस मामले में आगामी कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। ज्ञात हो की नाबालिग पीड़िता के बारे में किसी भी प्रकार से पहचान उजागर करना, कानून अपराध है।

अब उक्त बाबा ‘आनंद गुप्ता’ द्वारा अपने अपराध को छुपाने और स्वयं को निर्दोष सावित करने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। अपराध को अंजाम देते हुए अपराधी को कभी नहीं लगता कि वो पकड़ा जाएगा। अब अपने चार-पांच चेलों के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हुआ है। ये एक सभ्य समाज के लिए बड़े ही दुःख की बात है कि इतनी गंभीर धाराओं का आरोपी आसानी से ज़मानत पा कर, इस तरह सरेआम अपराध पर अपराध किये जा रहा है। ये तो भला हो कि समय रहते पुलिस-प्रशासन ने दूसरा मामला दर्ज़ कर, जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। खुद पर दूसरा मामला दर्ज़ होने से ये फ़र्ज़ी हिन्दू विरोधी ‘यक्ष बाबा’ बुरी तरह बौखला गया है। लेकिन हर अपराधी को ये ध्यान रखना चाहिए कि जितना झूठ बोलोगे, षडयंत्र करोगे उतना ही फसोगे। सुधि पाठकों से अपील है कि अपनी बच्चियों को ऐसे दरिंदों से दूर रखें। क्योंकि ऐसे अपराधी आपके आस-पास भी हो सकते हैं। ऐसे संदिग्ध लोगो को देखते ही पुलिस को अवश्य सूचित करें।

Comments are closed.