(न्यूज़लाइवनाउ-Meerut) सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल मेरठ जेल में भोग रहे है सजा।
नशे से ग्रसित
अपने ही पति सौरभ राजपूत की बेहरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने शिमला चली गई और वहा जा कर नशे शुरू कर दिए।
दोनों पे करवाई के बाद पता चला की उसने अपने ही पति के 15 टुकड़े कर सीमेंट में धसा दिए और मौज मस्ती के लिए अपने प्रेमी के साथ चली गई।पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया जिसके बाद पता चला दोनों नशे से ग्रसित है।
ड्रग्स की डिमांड
जेल में मुस्कान और साहिल ने ड्रग्स की डिमांड की। ड्रग्स न मिलने पे दोनों ने खाना खाना बंद किया और उसके बाद 3 दिन तक सो नहीं पाए। जिसको देखते हुए उन दोनों को जेल में ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। हालही में दोनों की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट द्वारा हो रही और रोज इनको ध्यान करवाया जाता है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.