Mulayam Singh Yadav: UP के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 वर्ष की आयु में ‘धरतीपुत्र’ ने ली आखिरी सांस

(एनएलएन मीडिया  न्यूज़ लाइव नाऊ): दिग्गज नेता, सपा संरक्षक, यूपी के पूर्व सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे। मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया वह काफी समय से बीमार चल रहे थेपिछले साल 1 जुलाई को भी उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द और पेशाब में संक्रमण था उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच अंतिम सांस ली। अभी जुलाई महीने में मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 सैफई गांव को हुआ था।  मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में यूपी के सीएम रहे। 

 

उनके माता-पिता मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव थे, मुलायम सिंह यादव कुल पांच भाई थे, जिसमें शिवपाल यादव सबसे छोटे थे अन्य भाइयों में रतन सिंह, राजपाल सिंह और अभय राम सिंह हैं। उनकी पहली पत्नी मालती देवी की 2003 में मृत्यु हो गई थी। 2014 में वह आजमगढ़ संसदीय सीट और मैनपुरी से चुनाव लड़े और दोनों जगह से ही जीत हासिल किए

Leave A Reply