दिल्ली: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट में नाबालिग लड़की से अश्लीलता, एयरपोर्ट में भी सुरक्षित नहीं बच्चियां।
दिल्ली: आज शुक्रवार दोपहर, आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के गेट नं०-34 जोन-2 पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एक नाबालिग से अश्लीलता और दुर्व्यवहार किया है। नाबालिग इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा कर रही थी और फ्लाइट बोर्डिंग का इंतज़ार कर रही थी। फ्लाइट संख्या 6E2521 जिसका बोर्डिंग टाइम 2:10 दोपहर था। ये अधेड़ उम्र का आरोपी भी उसी फ्लाइट से यात्रा कर रहा है। जब आरोपी ने नाबालिग से अश्लीलता की तो नाबालिग ने फ़ोन कर रोते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी। खबर सुन कर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के अंदर ऐसी घटना महिला सुरक्षा पर बड़ा ही सवालिया निशान खड़ा करती है। नाबालिग ने किसी तरह हिम्मत करके आरोपी की तस्वीर खींच ली। इसके बाद परिजनों ने इंडिगो स्टाफ को सूचित किया। इंडिगो ने नाबालिग को फ्लाइट में फ्रंट सीट पर बिठा दिया। परिजनों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को भी दे दी है। खबर लिखे जाने तक फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। अभी आरोपी भी इसी फ्लाइट के अंदर ही है। प्रतीक्षा है कि पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ मामले में और क्या करता है? अभी तक आरोपी का नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया है। फ्लाइट अभी तक लैंड नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.